इंडिया न्यूज, मुंबई:
सलमान खान के फैन्स पूरी दुनियाभर में मौजूद हैं। उनकी ‘मुझसे शादी करोगी’ फिल्म की कई सालों बाद अब तक चर्चा होती रहती है। इसमें उनका ‘जीने के हैं चार दिन’ की तो बात ही कुछ और है। डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने भी काम किया था। इस फिल्म के ‘जीने के हैं चार दिन’ वाले गाने में सलमान खान ने जो टावल (तौलिया) इस्तेमाल किया था, उसको बाद में नीलाम किया गया और उसकी जो कीमत तय की गई, वह आपको चौंका देगी। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर सलमान खान की ‘जीने के हैं चार दिन’ वाली तौलिया को 1 लाख 42 हजार रुपये में नीलाम किया गया था। यह कीमत हैरान करने वाली ही है, लेकिन एक रियलिटी यह भी है कि जो सलमान खान को पसंद करता है, वह उनसे जुड़ी हुई चीजों को कितनी भी अधिक कीमत पर खरीदने को तैयार हो ही जाता है। बता दें कि ‘मुझसे शादी करोगी’ फिल्म को प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने की थी और साल 2004 में यह रिलीज हुई थी. फिलम में अमरीश पुरी, कादर खान, सतीश शाह और राजपाल यादव ने भी काम किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान ‘टाइगर 3’ के लिए कटरीना कैफ के साथ रूस में शूटिंग कर रहे थे। इसके बाद रिपोर्ट्स सामने आईं कि शूट तुर्की में शिफ्ट हो गया और इंस्तांबुल में उनकी गुड फ्रेंड लूलिया वंतूर भी मौजूद हैं। एक्टर इमरान हाश्मी भी ‘टाइगर 3’ के पार्ट हैं और उनका लुक इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
नीलाम हुआ सलमान खान का टावल, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग !

Latest news
Related news