इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Khuda Haafiz Chapter 2 : बॉलीवुड एक्शन हीरो विद्युत जामवाल जल्द की अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से एक बार फिर से अपने फैंस को हैरान करने के लिए तैयार है। बता दें की विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ में एक बार फिर से एक्शन हीरो के किरदार में नजर आएंगे।
‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ रिलीज डेट
विद्युत की फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ 17 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। बता दें कि इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर फिल्म का नया पोस्टर (vidyut jammwal new poster) जारी कर दी है। पोस्टर में विद्युत जामवाल एक कैदी की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसने जेल के कपड़े पहने हुए हैं।
Kindly @MandviSharma https://t.co/RuA44r1PUH
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) April 22, 2022
‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ 2020 की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ का सीक्वल है
नए लुक के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा कि खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा में समीर और नरगिस की अग्निपरीक्षा देखें। फिल्म 17 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। खुदा हाफिज चैप्टर 2′ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है और 2020 की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ का सीक्वल है। यह फिल्म फारुक कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित है और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, स्नेहा बिमल पारेख और राम मीरचंदानी द्वारा निर्मित है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Kiara Advani रिवीलिंग टॉप पहने हुए आईं नजर, एक डोरी पर टिका है पूरा टॉप
यह भी पढ़ें : Manoj Bajpai को काफी संघर्ष के बाद मिली थी फिल्म ‘सत्या’ से पहचान
यह भी पढ़ें : Babli Bouncer की अंतिम शेड्यूल की शूटिंग तमन्ना भाटिया और मधुर भंडारकर ने ऐसे की पूरी, वीडियो हुआ वायरल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube