होम / सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद एजाज खान ने मांगी माफी, बोले- काश मैं तुझे..

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद एजाज खान ने मांगी माफी, बोले- काश मैं तुझे..

Prachi • LAST UPDATED : September 5, 2021, 7:59 am IST

इंडिया न्यूज, मुंबई:
अपनी अदा और बात करने के अंजाज से लोगों का दिल जीतने वाले सिद्धार्थ के निधन से टीवी सितारे सदमे में हैं। हाल ही में बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान (Ejaz khan) ने एक्टर के निधन पर गहरा दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक लंबा पोस्ट शेयर कर एक्टर से सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है। एजाज खान ने दुख जाहिर करते हुए लिखा कि मैं टोकन गेश्चर में यकीन नहीं रखता हूं। मुझे तुझसे कुछ बात करनी है जो अधूरी रह गई है। अब ये बात कैसे कहूं ये समझ नहीं आ रहा है। सबसे पहले तो मैं तुझसे माफी मांगना चाहता हूं। मैंने तुझे फोन करने या मिलने की कोशिश नहीं की। पता नहीं क्या वजह थी। शायद मैं अपने काम में व्यस्त हो गया था। मुझे लगता था कि हम दोनों कहीं न कहीं तो टकरा ही जाएंगे। अब मुझे नहीं पता कि इस बात के लिए मैं खुद को कैसे माफ करूंगा। सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए उन्होंने आगे लिखा कि वहां बिग बॉस के घर में तुझसे प्यार हो गया था भाई। मैंने जिंदगी में इतने करीब से किसी का अवलोकन नहीं किया। बिग बॉस के घर में केवल तू ही मुझे अच्छे से समझता था। तेरे उसूल, तेरा बेझिझक बोलना, तेरा हर बात पर अड़ जाना, इन बातों से तू सीखाता था कि जीतने तक हार नहीं माना। तेरा टास्क को हमेशा अपने हिसाब से समझना। एजाज खान ने आगे भारी मन से लिखा कि तेरा मुझे ये समझाना की चरित्र की शक्ति कितनी जरूरी है। अपनी सच्चाई को किसी दूसरे के सामने रखना और फिर उसे मनवाना। तेरे जैसा दूसरा कोई नहीं हो सका। मैंने कोशिश की। शुक्रिया भाई। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- तुझे जितना समझा, उतना और तुझे लाड करने का दिल करता था यार। इस लाइफ में न, एक उम्र के बाद अच्छी दोस्ती होती नहीं क्योंकि मौका नहीं मिलता कि आप किसी के साथ इतना वक्त बिताओ। पर मुझे ये सम्मान मिला कि तुझे खाना, सलाद और प्रोटीन शेक कितना पसंद था। तू कैसे वर्कआउट करता था और तेरा कौन सा गाना फेवरेट था। तू अद्भुत। मेरी प्रेरणा है भाई तू। मेरा आइडल। तूने एक बात जो बोली थी ना, उससे अब भी मुझे इतनी ताकत मिलती है। मैं वादा करता हूं तेरी याद और सीख को बुलंदी पर रखूंगा। मुझे अपने जीवन का हिस्सा बनने देने के लिए धन्यवाद।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Nissan Magnite: 7 लाख से कम बजट में ये है जबरदस्त SUV, इसमें मिलते हैं ये शानदार फीचर्स- Indianews
Tobol Secret Weapon: क्या है टोबोल? कई विमानों को प्रभावित करने वाला रूस का गुप्त हथियार – India News
India Post Recruitment 2024: 10वीं पास पर डाक विभाग में निकली भर्ती, 60 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी- Indianews
Andhra Student Dies: किर्गिस्तान में आंध्र प्रदेश के 20 वर्षीय मेडिकल छात्र की मौत, झरने में फंसने की वजह से हुई घटना – India News
Sarkari Naukri without Exam: बिना परीक्षा दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कौन से हैं ऑप्शन- Indianews
Mumbai Airport: करोड़ों के हीरे नूडल्स में मिले, मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री गिरफ्तार – India News
Lok Sabha Election: पीएम मोदी के पसमांदा पर दिये बयान पर मुस्लिमों ने कही यह बड़ी बात, जानें क्या बोले
ADVERTISEMENT