होम / साउथ स्टार शिवा राजकुमार ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, फिल्म ‘45’ का पोस्टर जारी किया

साउथ स्टार शिवा राजकुमार ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, फिल्म ‘45’ का पोस्टर जारी किया

Saranvir Singh • LAST UPDATED : July 12, 2022, 1:25 pm IST
इंडिया न्यूज़, Tollywood News (Mumbai):

साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्टर में शामिल शिवा राजकुमार का स्टारडम काफी बिग है। बता दें कि एक्टर के काफी फैन फॉलोवर्स हैं। ऐसे में दर्शकों को उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ दमदार स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं।  वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार शिवा राजकुमार के बर्थडे पर उनकी आने वाली फिल्म का ऐलान हो गया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही हैं। दरअसल, शिवा राजकुमार के जन्मदिन पर नागार्जुन और पृथ्वीराज सुकुमारन ने उनकी फिल्म का पोस्ट शेयर किया जो कि आते ही छा गया है। इस फिल्म का टाइटल ‘45’ है।

फिल्म ‘45’ को रमेश रेड्डी ने डायरेक्ट किया है

बता दें कि पोस्टर को देखने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही रिलीज हो सकती है। इस फिल्म को रमेश रेड्डी ने डायरेक्ट किया है। पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ह्यआप पर हमेशा स्वास्थ्य रहे और खुशियां बनी रही। आपकी फिल्म ‘45’ का पोस्टर लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। शिवा राजकुमार आज 60 साल के हो गए है और उनके भाई पुनीत राजकुमार के निधन के बाद से वो किसी समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं।

इस वजह से नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

बता दें कि ऐसा पहली बार है जब शिवा राजकुमार के संग उनके भाई नहीं हैं। ये भी खबर है कि इस बार वो अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं। शिवा राजकुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और इस साल उनके पास काफी फिल्मों की लाइनें लगी हुई हैं।

वहीं शिवा राजकुमार को आखिरी बार विजय मिल्टन की फिल्म ‘बैरागी’  में देखा गया था। वहीं इस मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी इस फिल्म का सीक्वल बन सकता है।

इन पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके है शिवा राजकुमार

शिव राजकुमार का जन्म 12 जुलाई 1962 को मद्रास, तमिलनाडू में हुआ था। बता दे की शिवा राजकुमार ने अपने 3 दशक से भी अधिक लम्बे फ़िल्मी करियर में 120 से अधिक फिल्में की है। शिवा राजकुमार की पहली तीन फिल्मे आनन्द (1986), रथसप्तमी (1986) और माना मेच्चिदा हुदुगी (1987) सिल्वर जुबली थी, जिससे उन्हें नया नाम हैट्रिक हीरो मिला। शिवा राजकुमार को ऑनस्क्रीन पर उनके शानदार परफॉरमेंस के लिए कर्नाटका स्टेट फिल्म अवार्ड्स, फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ, SIIMA अवॉर्ड और अन्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

देवरा की रिलीज से पहले Jr NTR ने आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में लाखों रुपयों का किया दान, फैंस ने की तारीफ -Indianews
स्ट्राजेनेका वैक्सीन से घातक खून के थक्के का खुलासा, COVID टीके से जुड़ी एक नई स्टडी आई सामने-Indianews
Janhvi Kapoor ने Mr & Mrs Mahi से अपने दो लुक किए शेयर, रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने दिया प्यार भरा रिएक्शन -Indianews
Car Accident Video: गुजरात की सड़कों पर दिखा तेज रफ्तार का कहर, कार के पेड़ से टकराने पर गई दो युवकों की जान-Indianews
Lok Sabha Election: छठवें चरण के मतदान में शामिल इतने उम्मीदवारों पर है अपराधिक मामले दर्ज, ADR ने जारी किया चौकाने वाला रिपोर्ट-Indianews
Urmila ने Madhuri के साथ लगाए ठुमके, 1997 की फिल्म के सीन को किया रीक्रिएट – Indianews
Sonu Sood ने छोटे बच्चे की जान बचाने के लिए जुटाए 17 करोड़ रुपये, दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन खरीदने की पहल -Indianews
ADVERTISEMENT