MCD Results 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। मतगणना के लिए 42 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच रुझानों में जोरदार टक्कर दिखाई दे रही है। कभी भाजपा तो कभी बीजेपी आगे आगे निकल रही है। बता दें कि शुरुआती रुझानों में एग्जिट पोल गलत साबित होते हुए नजर आ रहे हैं। इन आंकड़ों को लेकर भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली का एक बयान सामने आया है।
एग्जिट पोल में BJP को गलत दिखाया गया- राजीव जेटली
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा है कि “जिस तरीके से आंकड़े सामने आ रहे हैं. उससे साफ पता चल रहा है कि एग्जिट पोल में बीजेपी को गलत दिखाया गया था।”
हमें पहले से अंदाजा था कुछ ज्यादा नहीं कर पाएंगे- कांग्रेस
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता हरिशंकर का भी एक बयान सामने आया है। दिल्ली MCD इलेक्शन के सामने आ रहे रुझानों में कांग्रेस को अब तक 11 सीटें ही मिली है। इसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता हरिशंकर ने कहा है कि “हमें पहले से अंदाजा था कि हम नतीजों में कुछ ज्यादा नहीं कर पाएंगे।”