होम / कब से शुरू हो रहा है खरमास? जानें खरमास से जुड़ी पौराणिक कथा,खरमास में कौन से काम वर्जित है

कब से शुरू हो रहा है खरमास? जानें खरमास से जुड़ी पौराणिक कथा,खरमास में कौन से काम वर्जित है

Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : November 30, 2022, 10:14 am IST

(इंडिया न्यूज़, When is Kharmas starting?): साल के अंतिम महीने में खरमास शुरू होने वाला है। कहते है खरमास में कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है। इस समय कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते है। कहा जाता है खरमास में सूर्यदेव का प्रभाव कम हो जाता है, इस वजह से खरमास में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है।

आपको बता दें खरमास साल में दो बार आता है, जिसमें पहला खरमास मार्च के मध्य महीने से लेकर अप्रैल तक रहता है, वहीं साल का दूसरा खरमास दिसंबर के मध्य महीने से लेकर जनवरी मध्य तक रहता है, तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि खरमास शुरु कब से हो रहा है, हमें कौन से काम खरमास में करने से बचना चाहिए।

कब है शुरू हो रहा है खरमास?

सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं। इस तरह से 12 महीने में 12 राशियों में सूर्य का गोचर होता है। आपको बता दें, हिंदू पंचांग के अनुसार 15 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं। सूर्य के धनु राशि में गोचर को धनु संक्रांति कहा जाता है। जब 14 जनवरी 2023 को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे और फिर 15 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति मनाने के साथ ही शुभ कार्य शुरू होंगे।

जानें क्या है खरमास की पौराणिक कथा?

पौराणिक कथा के अनुसार खरमास के दौरान सूर्य देवता की घूमने की गति कम होने लगती है, तब सूर्य देवता के घोड़े आराम करते हैं, तब उस दौरान उनके रथ को खर खिंचते हैं। इसी वजह से उस माह को खरमास कहा जाता है।

खरमास के दौरान न करें ये काम

1- खरमास के समय विवाह करना वर्जित होता है। मान्यता के अनुसार इस दौरान कोई भी मांगलिक काम नहीं किए जाते हैं।

2-अगर आप नए घर में प्रवेश करने की सोच रहे हैं, तो आप खरमास से पहले प्रवेश कर लें, नहीं तो फिर खरमास के बाद ही प्रवेश करें।

3-खरमास के दौरान मुंडन उपनयन संस्कार करना वर्जित होता है।

4-अगर आप प्रोपर्टी लेने की सोच रहे हैं, तो खरमास में ना खरीदें कोई प्रोपर्टी।

लेटेस्ट खबरें

अजय देवगन के आइकॉनिक पोज में दिखीं Deepika Padukone, रोहित शेट्टी ने Singham Again से पोस्टर किया जारी -Indianews
COVID-19: 613 दिनों तक कोविड से संक्रमित रहे पेसेंट की मौत, दुनिया में सबसे लंबे समय तक रहा पीड़ित
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे करें चेक- Indianews
Dudhwa Tiger Reserve: यूपी के लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व के 2 तेंदुए पाए गए मृत, मौत की वजह हैरान करने वाली- Indianews
Salman Khan की हत्या नहीं बल्कि डराना था शूटरों का मकसद, लॉरेंस के छोटे भाई ने दी थी इतनी मोटी रकम -Indianews
Lok Sabha Election: मिजोरम में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी की मौत, वजह यह आई सामने- Indianews
भारी सुरक्षा के बीच दुबई पहुंचे Salman Khan, खुश नजर आए एक्टर का फूलों से किया गया स्वागत -Indianews