होम / Diwali 2022: दीपावली पर व्रत रखना होता है बेहद खास, जानें पौराणिक कथा

Diwali 2022: दीपावली पर व्रत रखना होता है बेहद खास, जानें पौराणिक कथा

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : September 30, 2022, 5:53 pm IST

Diwali 2022: इस साल दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा। दिवाली को हर जगह बड़ी धूमधाम के साथ मानाया जाता है। कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली का पर्व मनाया जाता है। दिवाली के दिन बुद्धी के देवता भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की श्रद्धा के साथ पूजा की जाती है। इस दिन जो भक्तिभाव के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करता है। उस पर मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती है। उसके जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती है। माता लक्ष्मी ऐसे व्यक्ति का साथ कभी नहीं छोड़ती हैं जो दिवाली के दिन व्रत भी किया करते हैं।

दिवाली की पौराणिक कथा

हिन्दुओं में दीवाली को लेकर मां लक्ष्मी की एक कथा काफी प्रचलित है। कार्तिक मास की अमावस्या पर एक बार लक्ष्मीजी भ्रमण पर निकलीं। लेकिन उस समय पूरी दुनिया में चारों तरफ अंधकार था। जिस वजह से वे रास्ता भूल गईं तो उन्होंने यह निश्चय किया कि रात्रि वह मृत्युलोक में ही गुजार लेंगी। साथ ही सूर्योदय के पश्चात बैकुंठधाम लौट जाएंगी। लेकिन उन्होंने पाया कि सभी लोग अपने-अपने घरों में दरवाजा बंद करके सो रहे हैं। इसी अंधेरे में मां लक्ष्मी ने एक द्वार खुला दिखा, जिसमें एक दीपक की लौ टिमटिमा रही थी। उस प्रकाश की तरफ वह चल दीं। जहां एक वृद्ध महिला को चरखा चलाते देखा। रात्रि विश्राम की अनुमति लेकर वह उसी कुटिया में रुकीं। वृ्द्धा मां लक्ष्मी को बिस्तर आदि देकर दोबारा काम में जुट गई। चरखा चलाते-चलाते वृ्‍द्धा की आंख लग गई, अगली सुबह दूसरे दिन उठने पर उसने पाया कि अतिथि जा चुकी है, लेकिन कुटिया की जगह पर एक शानदार महल खड़ा हो चुका था। हर तरफ धन-धान्य और रत्न-जेवरात बिखरे हुए थे। तभी से कार्तिक अमावस्या की रात दीप जलाने की प्रथा चली आ रही है। लोग द्वार खोलकर देवी लक्ष्मी के आगमन की प्रतीक्षा करने लगे।

व्रत रखने वालों के लिए विधि

दिपावली के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करके साफ कपड़े पहन लें।

पूरे घर की सफाई के बाद घर के मंदिर की सफाई करें और मां लक्ष्मी के नाम की ज्योति जलाएं।

जिसके बाद विधि पूर्वक माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें।

दिवाली के दिन आप कोई भी हिंसा नहीं करें।

दिपावली वाले दिन फल, दूध तथा सात्विक पदार्थों का सेवन करें।

इस दिन आप अधिक से अधिक मंत्र जाप करें।

शाम को शुभ मुहूर्त में गणेशजी और महालक्ष्मी की पूजा कर आशीर्वाद लें।

महालक्ष्मी और भगवान गणेश को भोग लगाकर प्रसाद रूप में भोग को लें।

इस दिन जरूरतमंद को दान-दक्षिणा दें।

अर्थात- लक्ष्मी सूक्त का पाठ करने वाले की मत्सर, लोभ और क्रोध अन्य अशुभ कर्मों में वृत्ति नहीं होती है। वे सत्कर्मों की तरफ प्रेरित होते हैं।

Also Read: Diwali 2022: इस दिवाली चमकेगी इन राशियों की किस्मत, देखें क्या आपकी राशि है शामिल

लेटेस्ट खबरें

Crew के डायरेक्टर ने Kareena Kapoor-Kriti Sanon और Tabu के बीच इगो क्लैश को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
Gurpatwant Singh Pannun: SFJ के लोगों ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे, पन्नून ने वीडियो जारी कर साधा मुख्य चुनाव आयुक्त पर निशाना
Patna Shuklla की स्क्रीनिंग के दौरान इमोशनल हुए Salman Khan, सतीश कौशिक के लिए कही ये बात
Congress: आयकर विभाग से नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस का बड़ा आरोप, IT भाजपा से करें 4,600 करोड़ मांग 
United Nations: केजरीवाल की बढ़ती मुश्किलों के बीच UN का आया बयान, जानें क्या कहा
शादी की अफवाहों के बीच Taapsee Pannu ने फ्लॉन्ट की सगाई की अंगूठी, तस्वीरों में दिखा फ्लॉलेस चेहरा
Pune Railways Viral Video: पुणे में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, मौत को टक से छूआ फिर रेलवे स्टाफ ने बचा ली जान, देखें वीडियो
ADVERTISEMENT