होम / बैंकिंग क्षेत्र में 226 पदों पर निकलीं भर्ती, 10 जुलाई तक करें आवेदन

बैंकिंग क्षेत्र में 226 पदों पर निकलीं भर्ती, 10 जुलाई तक करें आवेदन

Joni Daksh • LAST UPDATED : June 24, 2022, 5:45 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली Recruitment for 226 posts in banking sector: बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया यानी आईडीबीआई ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.idbibank.in/idbi-bank-careers-current-openings.aspx पर 10 जुलाई ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

जानकारी अनुसार आईडीबीआई द्वारा मैनेजर, जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के 226 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों में मैनेजर के 82 पद, जनरल मैनेजर के 111 पद और डिप्टी जनरल मैनेजर के 33 पद शामिल हैं। सभी पदों को संयुक्त तौर पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर यानी एसओ कहा गया है। इसके अलावा कैटेगरी के हिसाब पदों को ग्रेड-बी, ग्रेड-सी और ग्रेड-डी के तौर पर बांटा गया है।

पदों के अनुसार योग्यता व आयुसीमा

स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट जनरल मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से 40 साल और मैनेजर पदों के लिए 25 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 35 साल और अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है।

हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अन्य उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Vivah Yog: इन जातकों को मिलता है मनचाहा वर, शादी भी हो जाती है जल्द- Indianews
DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स ने 4 रन से गुजरात टाइटंस को दी मात, पंत-अक्षर ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी – India News
Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी जल्द लॉन्च करेगी 3 SUV, कीमत इतनी कम कि सुनकर भरोसा नहीं होगा- Indianews
Affordable CNG Cars: कम दाम, बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ इको-फ्रेंडली, शानदार हैं ये सीएनजी कारें- Indianews
Lok Sabha Election: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता पार्टी से निष्कासित, पीएम मोदी की टिप्पणी की थी आलोचना- Indianews
First Bullet Train: भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना कब पूरी होगी? NHSRCL ने दिया जवाब – India News
Lok Sabha Election: राजस्थान की इस सीट पर अपने ही उम्मीदवार को वोट न देने की जनता से अपील, जानें आखिर क्या है वजह- Indianews
ADVERTISEMENT