होम / अंकित गुर्जर हत्याकांड की जांच सीबीबाई करेगी

अंकित गुर्जर हत्याकांड की जांच सीबीबाई करेगी

India News Editor • LAST UPDATED : September 9, 2021, 7:47 am IST

पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं दिल्ली हाईकोर्ट, अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली की तिहाड़ जेल में सांदिग्ध परिस्थितियों में हुई अंकित गुर्जर की हत्या केस की आगे की जांच सीबीआई को सौंप दी है। केस में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट मामले में अभी तक हुई पुलिस जांच से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं दिखा। जिसके बाद फैसला सुनाते हुए इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। केस में अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को की जाएगी। बता दें कि अंकित गुर्जर के परिजनों ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर मौत के मामले की जांच की मांग की थी।

यह है मामला

राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बदं कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर बैरक तीन में जहां वह बंद था संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अंकित गुर्जर के परिवार वालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि कैदियों के झगड़े में अंकित की मौत हुई है। ज्ञात रहे कि अंकित पर दर्जनों संगीन वारदात के साथ मर्डर के आठ मामले दर्ज थे। जिसके चलते उसपर पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था। गैंगस्टर के परिजनों ने जेल अधिकारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया था कि मामूली कहासुनी के बाद अंकित को बुरी तरह से पीटा गया जिसमें उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि अंकित के शरीर पर चोटों के 12 से ज्यादा निशान थे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT