Asif Khan Arrested: दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आसिफ खान पर एक सब इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आसिफ खान एक सब इंस्पेक्टर को गाली देते और धक्का-मुक्की करते हुे नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर को भूत बनाने की बात करते दिखाई दे रहे हैं।
SI के साथ गाली-गलोच करते आए नजर
आपको बता दें कि आसिफ खान शाहीनबाग में एक नुक्कड़ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान एक एसआई (SI) ने उनसे चुनाव आयोग की अनुमति के बारे में पूछा लिया। जिस पर आसिफ खान आग बबूला हो गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे। बता दें कि कांग्रेस नेता ने न केवल गाली गलोच की बल्कि धक्का-मुक्की कर ये तक कहा कि वो उसे भूत बना देंगे।
आसिफ खान पर मुकदमा दर्ज
इतना सब होने के बाद शाहीनबाग पुलिस ने सब इंस्पेक्टर अध्यक्ष की शिकायत पर धारा 186, 353 के तहत आसिफ खान समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
Also Read: सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल, सेल में निलंबित जेल अधीक्षक के साथ बात करते आए नजर