होम / यूपी के शामली में प्रिंसिपल के पिटाई से छात्र का पैर टूटा, मामला दर्ज

यूपी के शामली में प्रिंसिपल के पिटाई से छात्र का पैर टूटा, मामला दर्ज

Roshan Kumar • LAST UPDATED : September 8, 2022, 5:13 pm IST

इंडिया न्यूज़ (शामली, Student beaten By principle in shamli): उत्तर प्रदेश में एक परिवार ने आरोप लगाया है कि जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने उनके बच्चे की पिटाई की, जो आठवीं कक्षा का छात्र है.

शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शामली के जिलाधिकारी के मुताबिक परिवार का आरोप है कि प्राचार्य ने बच्चे को इस तरह पीटा कि उसे फ्रैक्चर हो गया। शामली की डीएम जसजीत कौर ने कहा, “एक परिवार ने आरोप लगाया कि जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले उनके बच्चे की पिटाई की। बच्चे को फ्रैक्चर है और मेडिकल रिपोर्ट भी यही बताती है।”

डीएम ने आगे कहा कि उन्होंने दो दिनों के भीतर मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा। डीएम ने कहा, “मैं दो दिनों के भीतर मामले की जांच के लिए एसडीएम, सीओ और डीआरएस की एक टीम गठित कर रही हूं।”

उन्होंने यह भी कहा कि दोषी पाए जाने पर प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिवार के अनुसार ऐसी 2-3 घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT