होम / Dawood Ibrahim: भारत के नामी आतंकियों पर NIA ने लिया एक्शन, दाऊद पर 25 और छोटा शकील पर रखा गया 20 लाख इनाम।

Dawood Ibrahim: भारत के नामी आतंकियों पर NIA ने लिया एक्शन, दाऊद पर 25 और छोटा शकील पर रखा गया 20 लाख इनाम।

Divya Gautam • LAST UPDATED : September 1, 2022, 1:16 pm IST

डी कंपनी पर एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है।अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। दाऊद के अलावा छोटा शकील पर भी एनआईए ने 20 लाख रुपये का इनाम रखा है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम समेत गैंग के सदस्यों के ख़िलाफ़ कई संदिग्ध मामले दर्ज किए गए है। जिसमे एजेंसी जांच कर रही है।

एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद भारत में विस्फोटक, हथियार, ड्रग्स और नकली भारतीय नोटों की तस्करी के लिए एक यूनिट तैयार करने में लगा है। बताया जा रहा है कि दाऊद के इस काम में पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई और कुछ आतंकी संगठनो से मदद की जा रही है। वहीं एनआईए ने अनिस, चिकना और मेनन पर भी 15-15 लाख रुपए का इनाम रखा है।

UN ने रखा 25 मिलियन डॉलर का इनाम।

कहा जा रहा है कि दाऊद की टीम भारत में मौजूद लश्कर, जेईएम और अल-कायदा जैसी आतंकी संगठनों के आतंकियों की भी मदद कर सकती है जिससे देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके। एनआईए ने साल 2022 की शुरुआत से अब तक 29 जगहों पर छापेमारी की है। इनमें से अधिकतर छापे मुंबई में मारे गए हैं बताते चले, दाऊद इब्राहिम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा गया है।

 आतंकी गतिविधियों के व्यापारी भी निशाने पर।

दाऊद का असल मकसद भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का है जिसमें आईएसआई और अन्य आतंकी संगठन उसका साथ देने में लगे है। एनआईए के सूत्रों से खबर है कि दाऊद और आईएसआई के निशाने पर राजनीतिक नेता समेत कुछ व्यापारी भी हैं।

ये भी पढ़े- धनुष के बाद अब हॉलीवुड में डेब्यू करेंगे अल्लू अर्जुन, इस रोल में आएंगे नजर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Akash Anand: मायावती के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज, तालिबान से की थी बीजेपी सरकार की तुलना -India News
Tata Curvv EV: मार्केट में बवाल मचाने आ रही है Tata की नई Electric कार, फुल चार्ज में दिल्‍ली से मनाली- Indianews
Arun Govil: मेरठ से भाजपा प्रत्याशी पर विपक्ष ने लगाया आरोप, रामायण अभिनेता ने स्पष्ट किया मुंबई जाने पर अपना रुख -India News
Secrets of hairs : बालों को देख पहचानिए किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व, इस तरह के बालों वाले होते हैं जीनियस- Indianews
Astrological tips : रात को सोने से पहले अपनाएं ये जरूरी उपाय, जिंदगी में मिलेंगे नए मुकाम- Indianews
CSK vs SRH: तुषार देशपांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद पर बरपाया कहर, CSK ने SRH को 78 रन से हराया -India News
Redmi A2: 10 हज़ार वाला फोन अब सिर्फ 5,299 रुपये में, शानदार ऑफर, जल्द करें बुक- Indianews
ADVERTISEMENT