होम / लखीमपुर खीरी केस: मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें, चलेगा मुकदमा, नाम हटाने की अपील खारिज

लखीमपुर खीरी केस: मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें, चलेगा मुकदमा, नाम हटाने की अपील खारिज

Garima Srivastav • LAST UPDATED : December 5, 2022, 5:36 pm IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को राहत नहीं मिली है बल्कि अब उनकी और भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. किसानों की हत्या के आरोप में अब आशीष मिश्रा पर मुकदमा चलेगा.

अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने लखीमपुर खीरी में आंदोलन के वक्त किसानों पर एसयूवी चढ़ा दी थी. यह घटना पिछले साल 3 अक्टूबर को हुई थी.अजय मिश्रा का अपील ख़ारिज कर दी गई है.

कोर्ट का कहना है कि उन पर केस चलाया जाए। अब आशीष को ट्रायल से गुजरना होगा। आशीष के खिलाफ कल कोर्ट चार्ज फ्रेम करेगी। बीते साल हुए इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी तल्ख टिप्पणी की थी।

बताते चलें कि लखीमपुर खीरी केस में अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन कोर्ट ने इस पूरे मामले पर कहा कि एसआईटी ने मामले की जांच पूरी करके चार्जशीट दाखिल कर दी है। निचली अदालत पहले चार्ज फ्रेम करेगी।

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT