होम / गांधीनगर: कोर्ट ने आसाराम को रेप के मामले में दोषी ठहराया, कल सजा का ऐलान

गांधीनगर: कोर्ट ने आसाराम को रेप के मामले में दोषी ठहराया, कल सजा का ऐलान

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 30, 2023, 6:36 pm IST

(दिल्ली) : गांधीनगर की एक अदालत ने सोमवार (30 जनवरी) को बलात्कार के एक मामले में आसाराम बापू को दोषी करार दिया है । आसाराम की जुर्म पर सजा का ऐलान कल यानी मंगलवार को होगा। बता दें, शिष्या से बलात्कार का मामला साल 2013 का है। जब सूरत की दो बहनों ने आसाराम बापू पर रेप का आरोप लगाया था। महिला अनुयायी से रेप के मामले में गांधीनगर सेशन कोर्ट ने आसाराम बापू को दोषी ठहराया है। मालूम हो, कुल 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसमें सबूत के अभाव में आसाराम को छोड़कर 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया है।

सबूतों के अभाव में 6 बरी

गांधीनगर कोर्ट ने जिन आरोपियों को बरी किया उनमें आसाराम बापू की पत्नी और बेटी भी हैं। अदालत ने शेष सभी 6 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी किया है। मालूम हो, आसाराम इस वक्त जोधपुर जेल में बंद है। बता दें, वर्ष 2013 में सूरत की दो बहनों ने नारायण साईं और उसके पिता आसाराम के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। शिकायत में छोटी बहन ने कहा था कि, नारायण साईं ने साल 2002 से 2005 के बीच उसके कई बार रेप किया था।

लेटेस्ट खबरें