होम / Mumbai: 15 वर्षीय छात्रा का सूटकेस में शव मिलने से हड़कंप, सीसीटीवी फोटेज खंगाल रही पुलिस

Mumbai: 15 वर्षीय छात्रा का सूटकेस में शव मिलने से हड़कंप, सीसीटीवी फोटेज खंगाल रही पुलिस

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : August 27, 2022, 11:07 am IST

Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नायगांव रेलवे स्टेशन के पास एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा का शुक्रवार को सूटकेस में बंद शव मिलने से आस-पास के इलाकों में हडकंप मच गया है। छात्रा की पहचान वंशिता कनैयालाल राठौड़ के रूप में की गई है।

गुरूवार दोपहर से ही छात्रा अपने अंधेरी स्थित घर से लापता थी। पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर हत्यारे का पता करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस ने दी हत्या की जानकारी

वालिव थाने के इंस्पेक्टर राहुलकुमार पाटिल ने मामले को लेकर कहा है कि दोपहर करीब 3 बजे नायगांव रेलवे पुलिस की तरफ से फोन आया है कि एक सूटकेस में बंद नायगांव रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित ईस्ट-वेस्ट ब्रिज के पास झाड़ियों में लड़की का शव मिला है।

पाटिल ने बताया कि “हमें बैग में लड़की का शव बरामद हुआ, जिसके पेट में चाकू के घाव थे। बैग में एक तौलिया और कुछ कपड़े रखे थे, साथ ही अंधेरी के एक स्कूल की यूनिफॉर्म भी थी। हमने फिर अंधेरी पुलिस को फोन किया। जिसके बाद लड़की की पहचान हुई।”

स्कूल के लिए घर से निकली थी छात्रा

अंधेरी थाने के अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह लड़की अपने स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वह वापस नहीं आई। जिसके बाद लड़की के माता-पिता ने आस-पास के इलाकों में तलाशी की, लेकिन जब उनकी बच्ची नहीं मिली तो पुलिस को इसकी सूचना दी। अंधेरी पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया था।

सीसीटीवी फोटेज खंगाल रही पुलिस 

पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मृत लड़की को कोई लेकर गया था या फिर वह अपने मन से किसी के साथ गई थी। अभी तक इस बात का पता नहीं चला है। साथ ही लड़की पर किस हथियार से वार किया गया है, पुलिस ये भी पता करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस फिलहाल माले की छानबीन करते हुए अंधेरी से नायगांव स्टेशनों तक रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जिससे जल्द से जल्द आरोपी पुलिस के हाथ लगे। वसई के वालिव पुलिस स्टेशन में घटना के संबंध में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट खबरें

IPL 2024: LSG के सामने CSK की चुनौती, लगातार हार के बाद जीत के लिए जोर लगाएगी केएल राहुल एंड कंपनी
गर्भपात के दर्द को झेल चुकी हैं Kiran Rao, बेटे के जन्म के लिए उठाए ये कदम -Indianews
Rajasthan: इलाज के लिए तरसती राजस्थान की अस्पतालें, सुविधाओं के अभाव में अब तक कई गर्भवती महिलाओं की मौत-Indianews
गोलीबारी से डरें Salman Khan, एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा का लिया सहारा – Indianews
Kusha Kapila ने बदला अपना पूरा लुक! दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से एक्ट्रेस की तस्वीर वायरल -Indianews
ईरान के इस्फहान में छूपा है कोई राज? जानें क्यों इजरायल ने इस शहर को किया टारगेट-Indianews
Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार के दौरान कार की चपेट में आने से भाजपा कार्यकर्ता की गई जान, एक आरोपी गिरफ्तार-Indianews