होम / पिछले 24 घंटे में सामने आए 15,815 नए मामले, इतने हुए एक्टिव केस

पिछले 24 घंटे में सामने आए 15,815 नए मामले, इतने हुए एक्टिव केस

Sameer Saini • LAST UPDATED : August 13, 2022, 11:58 am IST

इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 13 August: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पर वहीं कल के मुकाबले आज इस संख्या में मामूली कमी आई है कोरोना के मामले आज 15 हज़ार के पार सामने आये हैं। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 15,815 नए कोविड मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 4.36 प्रतिशत दर्ज की गई। इस दौरान 20 हजार 018 मरीज ठीक हुए।

इतने लोगों ने गंवाई जान

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 68 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5 लाख 26 हजार 996 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 35 लाख के पार पहुंच गई है। इस समय रिकवरी रेट 98.53 फीसद है। देश भर में अब तक कुल 207 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।

देश में कुल इतने एक्टिव केस

शुक्रवार को देश में कोरोना के 16,561 नए मामले सामने आए थे। जबकि गुरुवार को 16,299 मामले सामने आए थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में कुछ समय से लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे थे फ़िलहाल एक्टिव केस 1,19,264 हो गए हैं। जबकि 12 अगस्त को एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 23 हजार 535 थी।

वर्ष 2020 में इतनी हो गई थी संक्रमितों की संख्या

मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।

विश्व में यहां मिला था पहला केस

मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें : देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए 16 हज़ार से अधिक केस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

लेटेस्ट खबरें

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद हुई थी पहली सजा, जानें माफिया से राजनेता बनने की कहानी
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
Political Parties: राजनीतिक पार्टियां क्यों नहीं जारी करती एक बार में सारे उम्मीदवारों के नाम?
Viral Holi Girls: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़कियों पर कानूनी कार्रवाई, जानें क्या है जनता की राय
Tamil Nadu: चेन्नई में बार की छत गिरने से 3 की मौत, रिनोवेशन का चल रहा था काम
Tejas Mk1A: भारत का आकाश में झंड़ा बुलंद, लड़ाकू विमान तेजस Mk1A ने सफलतापूर्वक भरी उड़ान
Surya Grahan 2024: अप्रैल में इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सावधान
ADVERTISEMENT