होम / आज भारत को मिलेगा Digital Currency का बड़ा तोहफा, इन शहरों में होगी लॉन्चिंग

आज भारत को मिलेगा Digital Currency का बड़ा तोहफा, इन शहरों में होगी लॉन्चिंग

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 1, 2022, 11:26 am IST

RBI Digital Currency: देशवासियों के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आज RBI के डिजिटल रूपी की पहली पायलट लॉन्चिंग होने जा रही है। बता दें कि ये पायलट प्रोजेक्ट सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू और भुनवेश्वर में लॉन्च होने जा रहा है।

नहीं लगेगा डिजिटल करेंसी पर ब्याज 

आपको बता दें कि RBI के मुताबिक इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए 8 बैंकों की पहचान की गई है। जिसके पहले फेज में भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक प्रोजेक्ट में भाग ले रहे हैं। वहीं इस करेंसी में आपको कैश के समान पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा साथ ही दूसरे प्रकार के करेंसी यानि बैंकों के पास डिपॉजिट्स के रूप में कंवर्ट किया जा सकेगा।

e₹ करेगा डिजिटल टोकन की तरह काम 

जानकारी दे दें कि इस पायलट प्रोजेक्ट में चुनिंदा लोकेशन पर क्लोज यूजर ग्रुप (Closed User Group) जिसमें कस्टमर से लेकर मर्चेंट शामिल होंगे वहां पर इसकी शुरूआत की जा रही है। बता दें कि ई-रूपी (e₹-R) डिजिटल टोकन की तरह काम करेगा जैसे करेंसी नोट्स और सिक्के काम करते हैं।

Also Read: अनुष्का शर्मा ने ‘Chakda Xpress’ के सेट से शेयर की तस्वीर, आधी रात शूटिंग में बिजी दिखीं एक्ट्रेस

Also Read: Shraddha Murder Case: आज होगा आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट, 29 नवंबर को हत्या की बात की थी कबूल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT