होम / Starbucks के नए CEO बने Laxman Narasimhan, जानिए इनके बारे में

Starbucks के नए CEO बने Laxman Narasimhan, जानिए इनके बारे में

Sameer Saini • LAST UPDATED : September 2, 2022, 1:42 pm IST

इंडिया न्यूज़, New CEO of Starbucks: कॉफी हाउस की मल्टीनेशनल चेन स्टारबक्स (Starbucks) की काफी का आज हर कोई दीवाना है। हर कोई इसकी कॉफी पीना चाहता है। हालांकि क्या आपको पता है कि स्टारबक्स अपने बिजनेस मॉडल को और गाति देने के लिए नए सीईओ को चुना है। स्टारबक्स ने इसके लिए एक भारतीय मूल निवासी पर अपना भरोसा कायम किया है। कंपनी ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी (सीईओ) नियुक्त किया है। नरसिम्हन का स्टारबक्स के सीईओ के रूप में कार्यकाल अक्टूबर, 2022  से शुरू होगा। कंपनी ने अंतरिम सीईओ का कार्यकाल भी बरकरार रखा है।

स्टारबक्स के बने नए सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन की उम्र 55 साल है। वह स्टारबक्स में 1 अक्टूबर, 2022 से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। इससे पहले नरसिम्हन ने लाई सोल एंड इन्फामिल बेबी, यूके स्थित Reckitt Benckiser Group PLC के चीफ के तौर पर काम करने का अनुभव रहा है।

नरसिम्हन के तौर पर मिला असाधारण व्यक्ति

स्टारबक्स के नए सीईओ की नियुक्त पर कंपनी के बोर्ड के अध्यक्ष मेलोडी हॉब्सन ने कहा कि हमे कंपनी के सीईओ के तौर पर हमें एक असाधारण व्यक्ति मिला है। ऐसा कंपनी उम्मीद करती है कि वह यहां उल्लेखनीय काम करेंगे।  इस साल 1 अक्टूबर से लक्ष्मण नरसिम्हन स्टारबक्स के तौर पर काम करना शुरू करेंगे।

हावर्ड शूल्ट्ज बने रहेंगे अंतरिम सीईओ

आगे हॉब्सन ने कहा कि नए सीईओ चुनने के बाद भी कंपनी ने हावर्ड शूल्ट्ज को अप्रैल 2023 तक अंतरिम सीईओ के तौर पर काम करने को कहा है। कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया है कि वह नए सीईओ की जरूरत पड़ने पर मदद कर सके। कंपनी को अपनी ग्रोथ पाने के लिए वर्कर्स की जरूरत है।

20 हजार नए कैफे खोलने का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि स्टारबक्स का लक्ष्य है कि इस दशक तक दुनियाभर में 20000 नए कैफे खोलना है। इसके साथ ही, कंपनी को अपना इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट को भी सुधारना है।

कई बड़ी कंपनियों के साथ किया है काम

लक्ष्मण नरसिम्हन ने अपनी ग्रेजुएट की पढ़ाई भारत से पुणे यूनिवर्सिटी के की है। उसके बाद उन्होंने पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के लाउडर इंस्टीट्यूट से जर्मन और इंटरनेशनल स्टडीज से मास्टर डिग्री की है। उन्होंने सितंबर 2019 में Reckitt ज्वाइन किया था।  कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने कंपनी की काफी मदद की थी। इसके अलावा वह दुनिया के कई बड़ी कंपनियों के साथ भी काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें :  पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, देश के चार प्रमुख महानगरों में आज मिलेगा इस भाव में तेल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

लेटेस्ट खबरें

Ira Khan ने शादी के 4 महीने बाद किया क्रिप्टिक पोस्ट, अकेलेपन के डर को किया जाहिर, फैंस हुए चिंतित -Indianews
Viral News: UPSC में सफल होने के बाद बेटा पहुंचा पिता के ऑफिस, दिया ऐसा सरप्राइज कि वीडियो हो गई वायरल- Indianews
DC vs SRH Toss Update: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला-Indianews
LA हाउस में रेनोवेशन के बाद दोबारा शिफ्ट होंगे Priyanka Chopra-Nick Jonas, इस वजह से हुआ था कानूनी विवाद -Indianews
Everest Spice: सिंगापुर में बैन लगाए जाने के बाद, ऐवरेस्ट मसाला कंपनी ने दी सफाई, कही यह बात
Iran-Israel Conflict: इजरायल के हमले में ईरान को हुआ जबरदस्त नुकसान, सैटेलाइट इमेज में हुआ बड़ा खुलासा
IPL 2024, DC vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, एडेन मार्करम 1 रन बनाकर आउट