होम / सोने के दाम में गिरावट, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

सोने के दाम में गिरावट, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

Mohit Saini • LAST UPDATED : September 20, 2022, 2:16 pm IST

इंडिया न्यूज़, Gold Silver Price Update : भारतीय सर्राफा बाजार आज मंगलवार 20 सितम्बर को सोना और चांदी के नए रेट जारी कर दिये गए हैं। वहीं आज सोने के भाव में गिरावट और चांदी के दाम में तेजी आई हैं। सोना 0.16 फीसदी गिरने के बाद 49 हजार के पार चल रहा है तो वहीं, चांदी के 0.71 फीसदी रेट तेज होने के बाद 57 हजार के पार कारोबार कर रही है। ऐसे अगर आप सोना और चांदी को खऱीदने के लिए बाजार में जाने वाले तो उससे पहले यह पता करें कि आज बाजार में क्या भाव सोना और चांदी का रेट है।

सोने और चांदी का भाव इस प्रकार

MCX पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव आज 80 रुपये घटकर 49,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोना ने कारोबार की शुरुआत 49,257 रुपये पर की। कुछ समय मांग तेज होने के बाद यह 49,410 गया। हालांकि बाद इसमें गिरावट आई,जिसके बाद 49,300 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 402 रुपये प्रतिकिलो उछला,जिसके बाद यह 57,086 रुपये पर पहुंच गई। इसने कारोबार की शुरुआत 57,002 रुपये पर की थी, लेकिन कुछ देर बाद तेजी आ गई और यह 57,002 रुपये पर होगी। हालांकि इसमें थोड़ी ही देर में गिरावट आई और फिर 57,086 रुपये पर ट्रेड करने लगी।

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। आपको बता दें कि यह भाव सुबह के समय के हैं। शाम के भाव आने बाकी हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Andhra Student Dies: किर्गिस्तान में आंध्र प्रदेश के 20 वर्षीय मेडिकल छात्र की मौत, झरने में फंसने की वजह से हुई घटना – India News
Sarkari Naukri without Exam: बिना परीक्षा दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कौन से हैं ऑप्शन- Indianews
Mumbai Airport: करोड़ों के हीरे नूडल्स में मिले, मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री गिरफ्तार – India News
Lok Sabha Election: पीएम मोदी के पसमांदा पर दिये बयान पर मुस्लिमों ने कही यह बड़ी बात, जानें क्या बोले
CSK vs LSG: कप्तान गायकवाड़ पर भारी पड़ी स्टोइनिस की शतकीय पारी, चेन्नई में LSG ने CSK को रौंदा – India News
China: छात्र बिल्लियों के साथ करता था दुर्व्यवहार, विश्वविद्यालय ने लिया ऐसा फैसला कि सुन हो जाएंगे हैरान- Indianews
Canada Burning Train: कनाडा में दौड़ी द बर्निंग ट्रेन, वायरल हुआ भयावह वीडियो – India News
ADVERTISEMENT