होम / अक्टूबर में 21 दिन बैंकों का अवकाश, अभी निपटाइए जरूरी काम, देखिए बैंक हॉली-डे की लिस्ट

अक्टूबर में 21 दिन बैंकों का अवकाश, अभी निपटाइए जरूरी काम, देखिए बैंक हॉली-डे की लिस्ट

Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : September 25, 2022, 3:48 pm IST

इंडिया न्यूज, Bank Holidays In October : अक्टूबर का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। अक्टूबर में त्योहारी सीजन की शुरूआत के साथ ही बैंक में भरपूर छुट्टियां रहेंगी। अत: यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो इसी महीने निपटा लें। आरबीआई के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, अक्टूबर में कुल 21 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल हैं।

यहां देखिए अक्टूबर में बैंक अवकाश की पूरी सूची

1 अक्टूबर – अर्धवार्षिक क्लोजिंग – सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
2 अक्टूबर – गांधी जयंती
3 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) की वजह से सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, बिहार और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
4 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशहरा)/ शंकरदेव के जन्मोत्सव की वजह से कर्नाटक, उड़ीसा, सिक्किम, केरल, बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, असम, बिहार और मेघालय में बैंक कर्मियों की छु्ट्टी रहेगी।
5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशमी)/ शंकर देव जन्मोत्सव की वजह से मणिपुर को छोड़कर देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
6 अक्टूबर – दुर्गा पूजा की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
13 अक्टूबर – करवा चौथ की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
14 अक्टूबर – जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
18 अक्टूबर – कटि बिहू की वजह से गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
24 अक्टूबर – काली पूजा/नरक चतुर्दशी/दिवाली/लक्ष्मी पूजा की वजह से हैदराबाद, इम्फाल और गंगटोक को छोड़कर देश के अन्य शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा की वजह से गंगटोक, हैदराबाद, इम्फाल और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे। 26 अक्टूबर – भाई दूज जैसे त्योहारो की वजह से अहमदाबाद, बेंगलुरू, बेलापुर, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिलांग और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
27 अक्टूबर – भाई दूज/चित्रगुप्त जैसे त्योहारों की वजह से लखनऊ, कानपुर, इम्फाल और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
28 अक्टूबर – डाला छठ/सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती की वजह से बैंक अहमदाबाद, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

यहां लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

सबसे लंबी अवधि के बैंक अवकाश मुख्यत: पूर्वी भारत के राज्यों त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में रहेंगे। यहां लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, ओडिशा, सिक्किम, बंगाल, झारखंड, त्रिपुरा और बिहार में 2-5 अक्टूबर तक आॅफलाइन बैंक सेवाएं बंद रहेंगी। गंगटोक और सिक्किम में 4-7 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे।

वहीं 22 से 24 अक्टूबर तक बैंक बंद तक सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। 22 को चौथा शनिवार और 23 को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 24 अक्टूबर को दीपावली होने के चलते गंगटोक, हैदराबाद और इम्फाल को छोड़कर सभी जगह बैंकों में काम काज नहीं होगा।

ये भी पढ़ें : रुपया गया 81 के पार, वित्त मंत्री का आया ये बयान

ये भी पढ़ें : ADB ने घटाया भारत में जीडीपी ग्रोथ अनुमान, 7.2 की बजाय अब 7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान

ये भी पढ़ें : मुफ्त में हवाई यात्रा करने का मौका, 25 सितम्बर तक बुक करवाएं टिकट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

लेटेस्ट खबरें