होम / Junior Bachchan's movie 'Dasvi' Released : अभिषेक ने बताए बचपन के किस्से

Junior Bachchan's movie 'Dasvi' Released : अभिषेक ने बताए बचपन के किस्से

Suman Tiwari • LAST UPDATED : April 7, 2022, 4:39 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Junior Bachchan’s movie ‘Dasvi’ Released:
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को ”अमिताभ बच्चन” बनने के लिए बरसों मेहनत करनी पड़ी। अमिताभ बच्चन के बेटे, अभिषेक बच्चन भी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। वहीं बता दें कि अकसर लोगों के जहन में ये सवाल आते हैं, कि क्या स्टार्स के बच्चों की जिन्दगी कैसी भी आम लोगों की तरह होती है। स्टार्स के बच्चों को भी देर से घर आने के लिए डांटते पड़ती है। तो आइए जानते हैं अभिषेक बच्चन के बचपन के कुछ रोचक किस्से।

Junior Bachchan's movie 'Dasvi' Released

आपको बता दें कि आज अभिषेक बच्चन की मूवी ‘दसवीं’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं। अभिषेक बच्चन की ‘दसवीं’ तुषार जलोटा की ओर से निर्देशित यह फिल्म शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालती है। कहानी जूनियर बच्चन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक देहाती राजनेता, गंगा राम चौधरी की भूमिका निभा रहा है, जो बाद में अपनी 10 वीं की परीक्षा पास करने का फैसला करता है। यामी ने जेलर ज्योति देसवाल और निम्रत को मुख्यमंत्री बिमला देवी के रूप में दिखाया गया है।

खराब नंबर आने पर रिपोर्ट कार्ड छिपाया (Junior Bachchan’s movie ‘Dasvi’ Released)

Junior Bachchan's movie 'Dasvi' Released

एक रिपोर्ट मुताबिक, अभिषेक बच्चन कहते हैं कि जब वे स्विट्जरलैंड के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे तब उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन से रिपोर्ट कार्ड छिपाने की लाख कोशिश की थी। बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहे अभिषेक बच्चन को खराब नंबर आए थे, उन्हें डर था कि रिपोर्ट कार्ड पापा के हाथ लगने पर डांट पड़ेगी। (Junior Bachchan’s movie ‘Dasvi’ Released)

अभिषेक ने बताया कि वो डाकिये का इंतजार करते। वे ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि उनके स्विट्जरलैंड जाने के बाद ही पापा को रिपोर्ट कार्ड मिले। अभिषेक का प्लान फेल हो गया। एक शाम अभिषेक एयरपोर्ट के लिए निकलने वाले थे और पापा ने उन्हें बुलाया। अमिताभ बच्चन ने खुद ही रिपोर्ट कार्ड मंगवा लिय था। अभिषेक को उस समय लगा कि खेल खत्म हो चुका है। उनके पिता डेस्क पर बैठकर जोर-जोर से रिपोर्ट कार्ड में लिखी टिप्पणियां पढ़ रहे थे। अभिषेक को कभी समझ ही नहीं आया कि आखिर उनके पिता को रिपोर्ट कार्ड कैसे मिला।

पापा ने बैठकर समझाया था : अभिषेक

Junior Bachchan's movie 'Dasvi' Released

अभिषेक बच्चन बताते हैं कि माता-पिता ने मुझे कभी डांट नहीं लगाई, हां लेकिन बैठ के समझाया जरूर कि बेटा देखो। हम इतना संघर्ष करके पैसे कमाते हैं, मेहनत करके पढ़ा-लिखा रहे हैं, इसका ये मतलब नहीं है कि तुम उधर मस्ती करो। आपको जिम्मेदार बनना पड़ेगा।

वहीं अभिषेक का कहना है कि उनके पिता ने उन पर कभी हाथ नहीं उठाया। अभिषेक के शब्दों में, ‘मेरे पिता ने मुझ पर कभी हाथ नहीं उठाया, कभी ऊंची आवाज में बात नहीं की। और इसकी जरूरत भी नहीं थी। सख्त आवाज ही काफी थी और पूरा घर सही हो जाता’। अभिषेक ने बताया कि उनकी मां, जया बच्चन ने एक-दो बार थप्पड़ लगाने की कोशिश जरूर की लेकिन वो बढ़ते चले जा रहे थे और उनकी ‘पहुंच से बाहर’ (ऊंचा कद) हो चुके थे।

Junior Bachchan’s movie ‘Dasvi’ Released

Read More: RRR Box Office Collection फिल्म 1000 करोड़ के करीब पहुंची, टीम ने मुंबई में की पार्टी

Read More: Oh My Ghost First Look हाथ में कटार पकड़े सनी लियोन का डेंजरस लुक आया सामने

Read More: Amazon Prime Video Movie Ending Things मार्वल के इस सुपरहीरो के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी प्रियंका चोपड़ा

Connect Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Katas Raj Temples: पाकिस्तान का यह हिंदू मंदिर बेहद है खास, भगवान शिव के आंसुओं से बने झील में स्थित
Kangana Ranaut ने अपने चुनावी मुद्दों का किया खुलासा, कहा- हीरोइन नहीं बहन और बेटी समझिए
Raju Pal Murder Case: राजू पाल हत्याकांड में सात लोग दोषी करार, अतीक अहमद का भी नाम शामिल
Arvind Kejriwal: केंद्रीय मंत्री पुरी का हमला, बोलें- “केजरीवाल का टाइम लिमिटेड, मैडम पद के लिए तैयारी कर रहीं”
Ananya Panday ने BFF Suhana Khan को दी ये बड़ी सलाह, बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा को लेकर कही ये बात
51 साल की उम्र में ‘चक दे इंडिया’ फेम Vidya Malvade ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बिकनी में शेयर की तस्वीरें
IPL 2024: मैच से पहले दोनों टीम जान लेते हैं पिच का हाल, फिर बनाते हैं रणनीति
ADVERTISEMENT