होम / फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोपों में घिरे फिल्मकार अशोक पंडित, शिकायत

फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोपों में घिरे फिल्मकार अशोक पंडित, शिकायत

Vir Singh • LAST UPDATED : September 30, 2022, 2:04 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Film Producer Ashok Pandit): फिल्म निर्माता अशोक पंडित मुश्किल में फंस गए हैं। उन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आरती करने से मना करने को लेकर फर्जी वीडियो पोस्ट करने का आरोप है। कांग्रेस की ओर से इस संबंध में दिल्ली के साइबर सेल व तुगलक रोड थाने में कल रात शिकायत दर्ज करवाई गई है।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल को भी दिखाई हरी झंडी

ऐसे पोस्ट का इस फिल्म निर्माता का इतिहास : कांग्रेस

शिकायतकर्ता का कहना है कि ऐसे फर्जी वीडियो और पोस्ट शेयर करने का अशोक पंडित का इतिहास रहा है। अभी जो उनका वीडियो सामने आया है उसमें वह दावा कर रहे हैं कि राहुल ने आरती करने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस तरह अशोक पंडित ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

वीडियो पूरी तरह फर्जी, पता चलने पर डिलीट किया

कांग्रेस का आरोप है कि वीडियो पूरी तरह फर्जी है। जैसे ही इस बारे में पता चला अशोक पंडित ने इसे बिना देरी के डिलीट कर दिया था, पर कांग्रेस ने इसे लेकर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ऐसे लोगों को हल्के में नहीं छोड़ना चाहिए। कांग्रेस का यह भी आरोप है कि अशोक पंडित ने इस विकृत वीडियो का उपयोग कर जानबूझकर देवी दुर्गा का अपमान किया।

तस्वीरें 2017 में राजस्थान की थीं

अशोक पंडित का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया गया था कि राहुल गांधी ने आरती करने से मना कर दिया था। जब मामले का पता चला तो अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में लिखा, जनेऊधारी राहुल आरती करने से मना कर रहे हैं। कारण स्पष्ट हैं। फैक्ट चेकरों ने जब इस वीडियो को फर्जी पाया तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ। जांचकर्ताओं का कहना है कि इस फर्जी वीडियो में इस्तेमाल तस्वीरें 2017 में राजस्थान की थीं। उस समय राहुल ने वहां एक मंदिर में आरती की थी।

तोड़ मरोड़कर बनाया गया है वीडियो

कांग्रेस ने कहा है कि वीडियो को तोड़ मरोड़कर बनाया गया है। राहुल ने आरती की थी, जबकि अशोक पंडित वीडियो में इसके विपरीत दावा कर रहे हैं। यह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का षडयंत्र है। अशोक पंडित पहले भी ऐसे काम कर चुके हैं। उनके ट्विटर पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।

ये भी पढ़ें : काबुल के शिया इलाके में जबरदस्त धमाका, 32 लोगों की मौत, 40 घायल

ये भी पढ़ें : दिल्ली, पंजाब व चंड़ीगढ़ से मानसून की वापसी, 10 राज्यों में अब भी येलो अलर्ट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Modi & Meloni: पीएम मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की बात, जी-7 सम्मेलन के निमंत्रण के लिए दिया धन्यवाद- Indianews
Govinda ने भांजे के साथ खत्म किया 8 साल पुराना झगड़ा, कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में हुए शामिल- Indianews
Top 5 Lucky Zodiac Sign: 25 अप्रैल के दिन शुभ संयोग, इन 5 राशियों को होगा लाभ ही लाभ- Indianews
Jhadu Vastu tips: इस दिन झाड़ू खरीदने से भाग्य लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, जानें कब खरीदना होता है शुभ- Indianews
AC Cost: घर में लगवाना चहाते हैं AC तो जान लें यह जरूरी बात, कैसे होगी बचत? जानें यहां- Indianews
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
ADVERTISEMENT