होम / स्वाति मालीवाल के स्टिंग को बीजेपी ने बताया झूठा, निलंबन की मांग पर LG को लिखा पत्र

स्वाति मालीवाल के स्टिंग को बीजेपी ने बताया झूठा, निलंबन की मांग पर LG को लिखा पत्र

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 21, 2023, 6:50 pm IST

(दिल्ली) : दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच कई मुद्दों पर टकराव जारी है। इसी बीच दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़ और कार सवार द्वारा घसीटे जाने के मामले में भाजपा LG के पास पहुंच गई है। बता दें, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने LG को पत्र लिखकर DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कथित छेड़खानी की घटनाओं की पुलिस जांच पूरी होने तक उनके पद से निलंबित करने की मांग की है। साथ ही कपूर ने स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को हरीश चंद्र सूर्यवंशी को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया है।

आरोपी AAP का सक्रिय कार्यकर्ता

बता दें, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने LG को लिए पत्र में कहा है कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना की सभी ने एकसुर निंदा की है। संतोषजनक बात यह है कि दिल्ली पुलिस ने घटना की कॉल के बाद तेजी से कार्रवाई की और कथित अपहरणकर्ता को घटना के एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इस घटना में चंद्र सूर्यवंशी शामिल था, जो संगम बिहार से दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल के साथ चुनाव प्रचार की तस्वीरें हैं।

 निलंबित करने की मांग की

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि यह मामला अब उलझा हुआ है और ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली को महिलाओं के लिए एक असुरक्षित शहर के रूप में दिखाने के उद्देश्य से ये घटना एक साजिश थी। इस मामले में पुलिस जांच जारी है और अब आम आदमी पार्टी के साथ कथित छेड़छाड़ करने वाले के संबंध की जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि “इस घटना में AAP के संबंध ने स्वाति मालीवाल को बेनकाब कर दिया है और वह अपने संवैधानिक कार्यालय का इस्तेमाल कर इस मामले में पुलिस जांच को प्रभावित करने की पूरी कोशिश करेंगी। इसलिए मैं आपसे दिल्ली के प्रशासक के रूप में इस मामले को देखने और स्वाति को निलंबित करने का अनुरोध करता हूं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

iQOO Z9 5G गेमिंग फोन की कीमत में बड़ी राहत, 970 रुपये EMI पर लाएं घर-Indianews
Pakistan: जब फैन्स फूट-फूट कर रो पड़े, न्यूजीलैंड की ‘बी’ टीम से पाकिस्तान की शर्मिंदा करने वाली हार – Indianews
Morning Healthy Habit: सुबह की ये 5 आदतें कई खतरनाक बीमारियों से दे सकती है छुटकारा, जानिए पूरी जानकारी- Indianews
Taiwan Earthquake: फिर डोली ताइवान की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता का आया भूकंप -India News
Swapna Shastra: सपने में खुद की शादी को देखना है इस बात देता है संकेत, जानें शादी से जुड़े सपनों का मतलब- Indianews
Pakistan: पाकिस्तान की ISI का ये हो सकते हैं नए चीफ, देखें कौन है संभावित उम्मीदवार?- Indianews
Maryam Nawaz: पुलिस की वर्दी पहनने पर बड़ी मुसीबत में पंजाब की सीएम मरियम नवाज़, कोर्ट में दायर की गई याचिका -India News
ADVERTISEMENT