होम / Top 5 Fuel-Efficient Scooters: अगर आप भी खरीदना चाहते है अच्छी माइलेज वाला स्कूटर, तो ये है आपके लिए बेस्ट ऑप्शनस

Top 5 Fuel-Efficient Scooters: अगर आप भी खरीदना चाहते है अच्छी माइलेज वाला स्कूटर, तो ये है आपके लिए बेस्ट ऑप्शनस

Divya Gautam • LAST UPDATED : December 1, 2022, 6:13 pm IST

भारतीय बाजार में एक से एक स्कूटर मौजूद हैं और ये स्कूटर्स आज हमारी रोज की जरूरतों का हिस्सा बन चुके ऐसे में आप भी एक बढ़िया माइलेज स्कूटर लेना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे ही तीन स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं।

सुजुकी  एक्सेस 125

Suzuki Access 125 स्कूटर में 124cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है कंपनी का यह स्कूटर 64 kmpl का माइलेज देता है इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है कंपनी एक्सेस 125 को तीन वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्टेड एडिशन में बेचती है इसकी कीमत 77,600 – 87,200 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Suzuki Access 125(SE) Price in India, Access 125(SE) Mileage, Images,  Specifications, of mumbai, matte black, colours | AutoPortal.com

यामाहा रे जेडआर 125 

YAMAHA RAYZR 125 माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ आता है स्पोर्टियर RayZR लगभग 66 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है यह पांच वेरिएंट्स ड्रम, डिस्क, डीएलएक्स, मोटो जीपी और स्ट्रीट रैली एडिशन में आता है जिसकी कीमत 80,730 रुपये से 90,130 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

यामाहा रे जेडआर 125 (सड़क रैली) - Bike kharido

टीवीएस जुपिटर 

TVS Jupiter में 110cc इंजन मिलता है यह स्कूटर एक इंटेलीगो आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन से लैस है कंपनी के दावे के अनुसार 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है इसकी कीमत 69,990 रुपये से 85,246 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यामाहा रे जेडआर की कीमत, स्पेसिफिकेशन, माइलेज, रिव्यू, फोटो

लेटेस्ट खबरें