होम / व्हाट्सएप जल्द ही भारत में 'Message Yourself ' फीचर लॉन्च कर सकता है, जानें पूरी जानकारी

व्हाट्सएप जल्द ही भारत में 'Message Yourself ' फीचर लॉन्च कर सकता है, जानें पूरी जानकारी

Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : November 29, 2022, 2:54 pm IST

(इंडिया न्यूज़, WhatsApp may soon launch ‘Message Yourself’ feature in India): भारत में व्हाट्सएप के लाखों यूजर्स है। व्हाट्सएप अपने यूजर के लिए कोई न कोई नया फीचर्स लेकर आते ही रहते है। मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग कंपनी व्हाट्सएप आने वाले वाले हफ्तों में भारत में एक नया ‘मैसेज योरसेल्फ’ फीचर की घोषणा शुरू कर दी है।

बता दें, कंपनी ने एक बयान में कहा कि नोट्स,रिमाइंडर और अपडेट भेजने के लिए यह खुद से 1 टू 1 चैट है। व्हाट्सएप पर यूजर अपनी टू-डू लिस्ट को मैनेज करने के लिए नोट्स, रिमाइंडर, शॉपिंग लिस्ट और अन्य चीजें खुद को भेज सकते है। इस फीचर का उपयोग करने के लिए, व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोले, एक नई चैट बनाएं, फिर लिस्ट को ऊपर योर कॉन्टेक्ट पर और मैसेजिंग शुरू करें।

व्हाट्सएप पर यूजर अपनी टू-डू लिस्ट को मैनेज करने के लिए नोट्स, रिमाइंडर, शॉपिंग लिस्ट और अन्य चीजें खुद को भेज सकते है। इस फीचर का उपयोग करने के लिए, व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोले, एक नई चैट बनाएं, फिर लिस्ट को ऊपर योर कॉन्टेक्ट पर और मैसेजिंग शुरू करें।

कंपनी ने बताया है कि ये फीचर एंड्रॉइड और आईफोन पर उपलब्ध होगा और आने वाले हफ़्तों में सभी यूजर के लिए शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें, इसी महीने की शुरुआत में, मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 32 व्यक्ति वीडियो कॉलिंग, इन-चैट पोल और 1,024 यूजर तक ग्रुप जैसे फीचर्स के साथ ‘कम्युनिटीज ऑन व्हाट्सएप की घोषणा की थी.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT