होम / 5000 mAh की बैटरी के साथ Vivo Y55 4G लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

5000 mAh की बैटरी के साथ Vivo Y55 4G लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

India News Desk • LAST UPDATED : May 4, 2022, 3:54 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Vivo आज अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y55 4G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, यह फ़ोन काफी कमाल के फीचर्स से लैस है। दिखने में भी यह काफी सूंदर और आकर्षक है। कहा जा रहा है ये हैंडसेट iQoo Z6 44W का ही रिब्रैंडेड वर्जन है। फ़ोन में काफी खास फीचर्स है जैसे फोन में कंपनी ने दमदार बैटरी, बड़ी डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ और भी बहुत कुछ ग्राहकों के लिए दिया है। आइए आगे इस फ़ोन के सभी खास फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

Vivo Y55 4G की स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y55 4G

इस वीवो फोन में 6.44 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 408 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी दी गई है। ये लेटेस्ट फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच OS 12 पर काम करता है।

फ़ोन की बैटरी

फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि 50 प्रतिशत तक बैटरी केवल 28 मिनट में ही चार्ज हो जाती है।

फ़ोन का कैमरा

फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

प्रोसेसर रैम व स्टोरेज

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है, बता दें कि ये फोन 4 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट देगा।

कनेक्टिविटी

वीवो वाई55 4जी स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और ब्लूटूथ वर्जन 5 सपोर्ट दिया गया है।

Vivo Y55 4G की कीमत

इस लेटेस्ट वीवो मोबाइल फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 23,300 रुपये है। बता दें कि कंपनी ने इस हैंडसेट के दो कलर वेरिएंट उतारे हैं, स्नो व्हाइट और ब्लैक स्टार।

ये भी पढ़े : OnePlus Nord 2T 5G हो सकता है जल्द लॉन्च, लीक्स के ज़रिये सामने आए फ़ोन के खास फीचर्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

लेटेस्ट खबरें