होम / अब ChatGPT के लिए खर्च करने पड़ेंगे पैसे

अब ChatGPT के लिए खर्च करने पड़ेंगे पैसे

Priyambada Yadav • LAST UPDATED : February 2, 2023, 2:42 pm IST

इंडिया न्यूज़,दिल्ली (ChatGPT): पिछले साल नवंबर में लॉन्च नया टेक स्टार्टअप Artificial Intelligence ने अपने AI चैटबॉट ChatGPT के लिए पेड सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषणा कर दी है। इस पेड सब्सक्रिप्शन के बाद यूजर्स को पहले से बेहतर और फास्ट सर्विस मिलेगी। पेड सब्सक्रिप्शन का खुलासा ChatGPT ने LinkedIn पर पोस्ट कर के किया है।

क्या है AI चैटबॉट ChatGPT ? 

AI चैटबोट Artificial Intelligence का प्रयोग कर के आपके किसी भी टॉपिक को कम्पलीट टेक्स्ट और आइडिया मे लिख देता है। इसमे बिल्कुल इंसानो जैसा ही काम करने की क्षमता है, आप इसका इस्तेमाल कविता, कहानी, फ्रीलांसिंग काम या होम र्वक करने में कर सकते है।

कितने में ले सकते ChatGPT प्लान? 

ChatGPT ने अपने नए ChatGPT Plus प्लान लॉन्च कर दिया है, इस नए ChatGPT Plus में ChatGPT के मुकाबले यूजर्स को ज्यादा फीचर्स मिलेंगे, जो फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। पेड सब्सक्रिप्शन के बाद यूजर्स को प्रीमियम के साथ नए फीचर्स का प्रॉयोरिटी एक्सेस और ज्यादा API रिक्वेस्ट लिमिट मिलेगी। इस नए  पेड प्लान के लिए विदेशी यूजर्स को हर महीने 20 डॉलर रुपए खर्च करने होंगे।वहीं भारतीय यूजर्स को करीब 1600 रुपये ChatGPT Plus प्लान के लिए चुकाने होंगे।

Also Read: सपा मुखिया अखिलेश यादव के प्लेन को नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT